#SarkarOnIBC24 : ‘बीज’ पर बवाल, कमीशन पर सवाल! पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आरोप, कृषि मंत्री की चुनौती
भोपाल : #SarkarOnIBC24 : कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़े घोटाले का सनसनीखेज़ आरोप लगाया है। वो भी तब जब दो उपचुनाव कांग्रेस के सामने हैं। जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार बीज प्रमाणीकरण के नाम पर प्रदेश के किसानों से करोड़ों रुपयों की लूट की है। किसानों से हर साल 10 हजार करोड़ों लूटे जा रहे है। सरकार अपना पेट भरने के लिए किसानों का पेट काट रही है। कांग्रेस का ये भी दावा है कि मामले में प्रकरण ईओडब्लू में दर्ज है, लेकिन सरकार के दबाव में ईओडब्लू जांच नहीं कर रही है। हालांकि कृषि मंत्री ने चुनौती देते हए कहा कि पटवारी सबूत दें, हम कार्रवाई करेंगे।
#SarkarOnIBC24 : राज्य सरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार, बीज बना विपक्ष का हथियार, जी हां पहले लोकसभा चुनाव और फिर अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली हार के बाद दोबारा अपनी खोई हुई सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस को बीजेपी सरकार पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है। शनिवार को जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर किसानों से जुड़े मुद्दे पर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पीसीसी चीफ ने आरोप लगाया कि 15-15 साल से डटे अधिकारी सूबे में कमीशन का खेल रहे हैं, इसमें मंत्री से लेकर संत्री सबको कमीशन बांटा जा रहा है। बीज कंपनियों ने गरीब किसानो से 4 से 5 करोड़ तक कमाए लेकिन सरकार के दबाव में ईओडब्लू जांच नहीं कर रही।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘मंडी एक्ट’ पर सियासी फाइट, सड़क पर उतरेगी Congress, BJP का तंज..
#SarkarOnIBC24 : कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बीज कंपनियों के जरिए कमीशन खाने का आरोप लगाया तो कृषि मंत्री एंदल कंसाना ने मोर्चा संभाला और चुनौती दी कि जीतू पटवारी सिर्फ राजनीति करने के लिए आरोप न लगाएं सबूत भी दें। जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो दोषियों पर कार्रवाई होगी।
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने किसानों के जरिए बीजेपी सरकार पर घपले घोटालों के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके पहले भी कांग्रेस एमपी में बड़े बीज घोटाले के आरोप लगा चुकी है, लेकिन सवाल ये कि कांग्रेस के आरोपों में क्या वाकई दम है और दम है तो कांग्रेस को कृषि मंत्री की चुनौती जरुर स्वीकार करनी चाहिए।