बड़ा हादसा! कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में जलभराव, पानी भरने से 2 छात्राओं की मौत, मौके पर पहुंचे अधिकारी

नई दिल्ली। Latest Delhi News in Hindi : इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा के रखी है। वहीं दिल्ली में बारिश के बाद पानी भरने से हादसे की खबर है। सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। घटना में दो छात्राओं के मौत की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर और NDRF की टीमें बचाव के लिए पहुंची। घटना राव आईएएस स्टडी सेंटर की बताई जा रही है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
#WATCH ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के बाद वहां तलाशी और बचाव अभियान जारी है। कई छात्रों के फंसे होने की आशंका: दिल्ली अग्निशमन विभाग
(सोर्स: दिल्ली अग्निशमन विभाग) https://t.co/3D61lr4aNe pic.twitter.com/7Eqi18QPtV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दिए आदेश
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, “शाम को दिल्ली में भारी बारिश के कारण एक हादसे की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने की खबर है। दिल्ली दमकल विभाग और एनडीआरएफ मौके पर हैं। दिल्ली के मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां हैं। मैं घटना का पल-पल अपडेट ले रही हूं। यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट को आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
Delhi Minister Atishi tweets, “There is news of an accident due to heavy rain in Delhi in the evening There is news of water filling in the basement of a coaching institute in Rajendra Nagar Delhi Fire Department and NDRF are on the spot. Delhi Mayor and local MLA are also… https://t.co/PKDiWkpm9u pic.twitter.com/TinbTsp6Q7
— ANI (@ANI) July 27, 2024
Old Rajender Nagar incident | Delhi Minister Atishi directs the Chief Secretary to initiate a magisterial inquiry and provide a report within 24 hours on the incident where students were trapped in the basement of a coaching institute due to heavy rain and flooding pic.twitter.com/3mgXnB3eW2
— ANI (@ANI) July 27, 2024
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन का कहना है, “शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक यूएसपीसी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आज शाम को भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे पानी में डूब गया। ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भरा और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए। दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की बचाव टीमें यहां मौजूद हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है… अभी तक एक छात्रा का शव बरामद हुआ है…”
#WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, DCP Central M Harshavardhan says, “At 7 pm, we received information that the basement of a USPC coaching institute in Rajender Nagar has been flooded with a possibility of some people trapped. There was waterlogging on the road… pic.twitter.com/UNw1frz0WQ
— ANI (@ANI) July 27, 2024
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “राजेंद्र नगर इलाके में बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी के एक छात्र की डूबकर मौत हो गई। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। इस बच्चे के परिवार पर क्या बीत रही होगी, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अभी कुछ दिन पहले ही पटेल नगर में करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी। इस घटना के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए। लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”
AAP MP Swati Maliwal tweets, “A UPSC student died by drowning in Rajendra Nagar area due to water filling in the basement. This incident is very unfortunate and sad. Can’t even imagine what this child’s family must be going through. Just a few days ago, a student died due to an… pic.twitter.com/yGUSGHTQdK
— ANI (@ANI) July 27, 2024
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी। लोग दुर्गेश पाठक से पिछले एक हफ्ते से नालों की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे। सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है… अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं…”
#WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, BJP MP Bansuri Swaraj says, “These children came here to create their future. But the government of CM Arvind Kejriwal and MLA Durgesh Pathak did not listen to any requests of the local people. People had been asking Durgesh… pic.twitter.com/5JgVzLkU05
— ANI (@ANI) July 27, 2024