Shani Chandra Grahan: 18 साल बाद आज कुछ घंटों के लिए आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, शनि ग्रह पर लगेगा चंद्रग्रहण का पहरा…
Shani Chandra Grahan: आज बुधवार यानी 24 जुलाई का दिन बेहद ही खास है। दुनियाभर में इस दिन का खासतौर पर इंतजार किया जा रहा था, जो कि आज खत्म होगा। बता दें कि आज आसमान में बेहद ही खूबसूरत और अद्भुत नजारा देखने को मिलने वाला है। वैसे तो ग्रहण लगने की घटना को वैज्ञानिक दृष्टि से खगोलीय घटना माना जाता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए इस महीने आसमान में कुछ खास होने जा रहा है।
18 साल बाद दिखेगा अनोखा नजारा
18 साल बाद शनि के चंद्र ग्रहण की यह दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है। जिस तरह से शनि राशिचक्र की सभी 12 राशियों को प्रभावित करते हैं, ठीक उसी तरह से शनि के चंद्र ग्रहण का भी मानव जीवन पर प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें कि 24 जुलाई की रात 1.30 बजे के बाद आसमान में यह दृश्य देखने को मिलेगा। रात 1:44 बजे चंद्रमा शनि ग्रह को अपने पीछे पूरी तरह छिपा लेगा। 2:25 बजे शनि ग्रह चंद्रमा के पीछे से निकलता हुआ नजर आएगा।
वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से इसे खगोलीय घटना तो माना जाता है साथ ही ज्योतिष गणना के मुताबिक 15 मिनट में ही शनि ग्रह को पूरी तरह चंद्रमा ढक लेगा और ग्रहण की शुरुआत हो जाएगी गौरतलब है कि शनि का चंद्र ग्रहण तब होता है, जब चांद अपनी ओट में शनि को छिपा लेता है। शनि के चंद्रमा के पीछे छिप जाने से चंद्रमा के किनारे से शनि के रिंग में नजर आते हैं।
इन पांच राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
Shani Chandra Grahan: ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि के चंद्र ग्रहण से पांच राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। जानें शनि का चंद्र ग्रहण कब, कहां और कितने बजे दिखाई देगा व किन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है। वैसे अक्सर बादल में छिपने वाला चांद अपनी ओट में शनि को छिपाने वाला है। चलिए बताते चलते हैं कि ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि का चंद्र ग्रहण 5 राशि के जातक को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा, जिसमें कुंभ, मकर, मीन ,कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शामिल है। इन राशि के जातक को आर्थिक सावधानी बरतने की जरूरत है।