छत्तीसगढ़

केंद्र का बजट भविष्यात्मक एवं देश हितैसी – मंत्री दयालदास बघेल

केंद्र का बजट भविष्यात्मक एवं देश हितैसी – मंत्री दयालदास बघेल

कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल सहित भाजपा नेताओं ने केंद्र के बजट को सराहा

देव यादव सबका संदेश न्यूज
बेमेतरा नवागढ़/केंद्र सरकार के द्वारा अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण दयालदास बघेल ने कहा सरकार ने बजट में नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की जो बहुत ही सराहनीय हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 में अर्थव्यवस्था में पर्याप्त अवसर उत्पन्न करने के लिए नौ प्राथमिकताओं की घोषणा किया है इन नौ प्राथमिकताओं में उत्पादकता, रोजगार,सामाजिक न्याय,शहरी विकास,ऊर्जा सुरक्षा,बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार शामिल है जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए व्यापक स्तर अनुसंधान समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में एक करोड़ किसान प्राकृतिक खेती का रुख करेंगे जो बहुत ही सराहनीय है और प्रदेश और देश के लिए भविष्यात्माक बजट है

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बजट में शिक्षा के क्षेत्र में 32 प्रतिशत की वृद्धि – अंजू बघेल

वही केंद्रीय बजट पर जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने कहा की केंद्रीय वित्त मंत्री नर्मिला सीतारमण ने मंगलवार को शिक्षा के क्षेत्र में 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया हैं,जो पिछले बजट की तुलना 32 प्रतिशत ज्यादा है यह निश्चित रूप से देश में शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए बेहतर कदम हैं

सरकार तीन रोजगार संबंधी योजनाएं शुरू करेगी – टार्जन साहू

भाजपा जिला महामंत्री टार्जन साहू ने केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को पेश किया गया बजट पर कहा कि वह रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि ये योजनाएं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में नामांकन पर आधारित होंगी। पहली योजना के तहत सभी क्षेत्रों में कार्यबल में प्रवेश करने वालों को एक महीने का वेतन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरी योजना में पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों के रोजगार से जुड़े विनिर्माण क्षेत्र में अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहित करेगी यह सराहनीय बजट हैं

वेतनभोगियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन सीमा बढ़ी – सुरेंद्र सिंह ठाकुर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो लोग न्यू टैक्स रिजीम ले रहे हैं। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75000 कर दिया गया है। फैमिली पेंशन के मामले में भी पेंशन भोगियों के लिए भी डिडक्शन के आंकड़े को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। इससे 4 करोड़ वेतनभोगियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा बहुत ही अच्छा हैं और आर्थिक सम्पन्नता को बढ़ाने वाला हैं

मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये की जाएगी – परस वर्मा

भाजपा मण्डल अध्यक्ष मारो परस वर्मा ने कहा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा दोगुनी यानी 20 लाख रुपये की जाएगी। लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को ‘इंटर्नशिप’ के अवसर देने के लिए योजना शुरू करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा केंद्र सरकार 100 शहरों में निवेश के लिए तैयार औद्योगिक पार्कों को भी बढ़ावा देगा जो सराहनीय हैं

बजट युवाओं के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा – अजय साहू

भाजपा खंडसरा मण्डल अध्यक्ष अजय साहू ने कहा की स्किल डिवेलपमेंट और उच्च शिक्षा के मदद हो या एक करोड़ योजनाओं के लिए इंटर्नशिप की योजना हो, इससे गांव के बेटे-बेटी देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे। उनके सामने संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। हमें हर शहर, हर गांव, हर घर एंटरप्रेन्योर बनाना है। इसीलिए मुद्रा लोन के तहत बिना गारंटी के लोन को 10 से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है। यह बहुत ही सराहनीय है एवं युवा हितैसी बजट है

वित्त मंत्री ने देश की आधी आबादी के लिए दी खास सौगात – चंद्रपाल साहू

भाजपा नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट में महिलाओं पर विशेष फोकस किया है। खासकर कामकाजी महिलाओं को नौकरी के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने कार्यस्थल पर छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच बनाने का ऐलान किया है। महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार ने बजट में तीन लाख करोड़ का आवंटन किया है। केंद्र सरकार ने महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्री के दौरान लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी पर राहत देने की घोषणा की है। इससे गरीबों को आवास खरीदने के दौरान रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी पर बड़ी राहत मिल सकेगी। केंद्र सरकार ने 20 लाख युवतियों को कौशलयुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं और महिलाओं को पीएफ में एक महीने का वेतन दिया जाएगा जो निश्चित ही युवा एवं महिला हितैषी बजट है

आवास योजना में बनेंगे 3 करोड़ और घर – जाहिद बेग

मंगलवार को बजट पेश करने के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। ये योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए है यह बहुत ही सराहनीय है यह ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आवासहिन परिवारों को आवास उपलब्ध करायेगा

सोना खरीदने वाले लोगों को बड़ी राहत – अंकुश तिवारी

भाजपा झुझो प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष अंकुश तिवारी ने कहा की सरकार ने बजट के जरिए गोल्ड की खरीदारी करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। बजट में बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, एग्री सेस को 5 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया है। सरकार ने एक और बड़ा चेंज किया है। अब गोल्ड इंवेस्टर्स के लिए लॉन्ग टर्म की समय सीमा 36 महीने की जगह 24 महीने होगी। वहीं, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है।इन फैसलों से सोना ,चांदी के कीमतों पर देखने को मिला है। गोल्ड और सिल्वर का भाव कल के मुकाबले घटा है।

Related Articles

Back to top button