उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत लोरमी, पथरिया एवं सरगांव में 15-15 मतदान केंद्र एवं मुंगेली नगर पालिका में 34 मतदान केंद्र बनाया जायेगा। सभी नगरीय निकाय में एक-एक आरओ के साथ एक-एक एआरओ रहेंगे। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। नगर पंचायत क्षेत्र के लिए व्यय सीमा 50 हजार एवं नगर पालिका क्षेत्र के लिए 1 लाख 50 हजार व्यय सीमा निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100