जिले में अवैध धान परिवहन-भण्डारण करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर राईस मिलों और किराना दुकान में दबिश एक हजार 864 क्विंटल अवैध धान जब्त
जिले में अवैध धान परिवहन-भण्डारण करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
कलेक्टर के निर्देश पर राईस मिलों और किराना दुकान में दबिश
एक हजार 864 क्विंटल अवैध धान जब्त
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल 22 नवम्बर को मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चाली ठाकुर, खाद्य एवं मण्डी के संयुक्त टीम ने जिले में संचालित विभिन्न राईस मिलों और किराना दुकानों में दबिश देकर वहां अवैध रूप से भण्डारित 1 हजार 864 क्विंटल धान जब्त कर मण्डी अधिनियम के तहत संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री ठाकुर ने बताया कि बरेला स्थित आस्था राईस मिल से 225 कट्टी अर्थात 90 क्विंटल, शिव शक्ति राईस मिल से 250 कट्टी अर्थात 100 क्विंटल, शिव शक्ति रा. प्रो. से 265 कट्टी अर्थात 106 क्विंटल, दुर्गा राईस मिल जरहागांव से 120 कट्टी अर्थात 48 क्विंटल, हनुमान राइस मिल दाऊकापा से 290 कट्टी अर्थात 116 क्विंटल, शिवम रा. प्रो. जरहागांव से 188 कट्टी अर्थात 75.20 क्विंटल, जीपी एग्रो दाऊकापा से 270 कट्टी अर्थात 108 क्विंटल, बरेला स्थित सिद्धी रा. इण्ड. से 308 कट्टी अर्थात 123 क्विंटल और नवकार दाल उद्योग से 450 कट्टी अर्थात 180 क्विंटल एवं महामाया राईस मिल से 255 कट्टी अर्थात 102 क्विंटल अवैध रूप से भण्डारित धान जब्त किया गया है। इसी तरह वर्धमान राइस मिल से 509 कट्टी अर्थात 203 क्विंटल, बजरंग राइस मिल से 275 कट्टी अर्थात 110 क्विंटल, महावीर राईस एण्ड दाल मिल से 213 कट्टी अर्थात 85 क्विंटल, अंकित रा. प्रो. से 257 कट्टी अर्थात 103 क्विंटल, जनता राइस मिल से 257 कट्टी अर्थात 103 क्विंटल, शिव रा.प्रो. से 264 कट्टी अर्थात 106 क्ंिवटल, जैनुल रा. प्रो. से 273 कट्टी अर्थात 109 क्विंटल अवैध रूप से भण्डारित धान जब्त किया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100