खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
भिलाई स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक मशीन में हुई तोडफ़ोड़, कांच टूटने ने हुआ अटेंडेंस प्रभावित
भिलाई स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक मशीन में हुई तोडफ़ोड़, कांच टूटने ने हुआ अटेंडेंस प्रभावित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में बायोमेट्रिक मशीन से अटेंडेंस का लगातार विरोध के बावजूद भी बीएसपी प्रबंधन ने इसे जबरिया लागू कर दिया। अब गुस्सायें कर्मचारी इसमें तोडफोड करना षुरू कर दिये है। इसी प्रकार का एक मामला सामने आया जिसमें बायोमेट्रिक मशीन को पत्थर या किसी ठोस वस्तु से मारा गया जिससे उसकी कांच टूट गई। बायोमेट्रिक मशीन के टूटने की घटना प्लांट में आग की तरह फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया के स्टॉक हाउस सेक्शन की है।
यहां लगे बायो मेट्रिक मशीन की कांच को किसी ठोस वस्तु से मारकर तोड़ दिया गया है। इससे इसकी कांच क्रेक हो गई और मशीन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को बी शिफ्ट के समय ही यह घटना हुई है जैसे ही इसकी जानकारी अफसरों को लगी आनन फानन में इसे बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गइ है।