छत्तीसगढ़

अंग्रेजी लेखन के गुर सिखाने आये डॉ लोकेश शरण

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- अंग्रेजी लेखन के गुर सिखाने आये डॉ लोकेश शरण
शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में प्रसिद्ध इतिहासकार, शिक्षाविद और लेखक डॉ लोकेश शरण पहुँचे, लगातार 2 दिनों तक शाला में अध्यापन कार्य कराते रहें। उन्होंने वहां स्टाफ से भी बातचीत की तथा शाला परिसर का भी भ्रमण किया। बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए जरूरी बातों को बच्चों को बताये । द्वितीय दिवस, डॉ लोकेश

 

कुमार शरण जी के द्वारा अंग्रेजी हिंदी-लेखन के साथ ही सफलता के मूल-मन्त्र पर भी चर्चा किया गया। हर परिस्थिति का सामना कैसे करें, व्यक्तित्व विकास आदि

 

विषयों पर भी प्रकश डाले। 12 बजे से लगातार रिसेस के बाद पुनः 5 बजे तक अध्यापन कराते रहे। उन्होंने अपने निजी अनुभवों को भी बच्चों के बीच साझा किया। गाँधी जी के चरित्र से खुद को प्रेरित होना बताये।
*छात्रों ने पूछा कि आपने अपने बेटे को कलेक्टर कैसे बनाया* तो बोले बिना लड़े कभी हार न माने। छात्र को जिस विषय मे ज्यादा रुचि हैं उसी विषय का चुनाव कर आगे की पढ़ाई करनी चाहिए, घर वालों के दबाव में आकर अपने सपने को न छोड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सपने देखने चाहिए और सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए जब तक सफलता न मिल जाये। सब कुछ हार जाओ पर हिम्मत न हारना, इसकी सीख दिए। बोले जिले के कलेक्टर अवनीश शरण के पिता होने पर गौरवान्वित हूँ।
शाला के स्टाफ भी उनके अध्यापन से प्रभावित दिखे क्योंकि 2 दिवस के अध्यापन कार्य से सब बच्चों को सुंदर करसिव हैंड राईटिंग सीखा डाले।
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य विद्यासगर यदु समेत समस्त स्टाफ के द्वारा उनके ज्ञान गंगा को जिले के विभिन्न शालाओं में प्रवाहित करते रहने पर धन्यवाद दिया गया । स्टाफ में शीला मसिया, सी आर कुर्रे, संजय जायसवाल, कल्याणी ध्रुव एवं मोनिका वर्मा सभी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button