घुरू में अवैध कब्जे को हटाया, 17 मकान तोड़े गए। 8 परिवारों को स्वयं से हटाने की मोहलत, कलेक्टर ने शनिवार को दिए थे निर्देश
घुरू में अवैध कब्जे को हटाया, 17 मकान तोड़े गए।
8 परिवारों को स्वयं से हटाने की मोहलत, कलेक्टर ने शनिवार को दिए थे निर्देश।
कब्जा कर 25 अवैध मकान बनाए गए थे।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकानों को आज नगर निगम ने तोड़ दिया है।
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण विभाग और जोन की टीम ने शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। शनिवार को कलेक्टर अवनीश शरण निगम कमिश्नर अमित कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया था, इस दौरान कलेक्टर श्री शरण ने शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए थे।
घुरू में नगर निगम की 66 एकड़ भूमि है, जिसमें से निगम द्वारा 35 एकड़ भूमि पर गोकुल नगर बसाया गया है शेष भूमि को अन्य जनहित के कार्यों के लिए आरक्षित रखा गया था। उक्त शेष भूमि पर दूसरे जिलों से आए और अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण करते हुए अवैध रूप से 25 कच्चे मकान का निर्माण कर लिया गया था। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर सभी 25 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद आज अतिक्रमण विभाग, भवन शाखा और जोन क्रमांक 1 की टीम कार्रवाई करने पहुंची। 25 में से 17 मकान खाली था जिसे निगम ने तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। शेष 8 मकान में परिवार निवासरत है,जिन्होंने खाली करने के लिए समय देने का अनुरोध किया। जिस पर निगम कमिश्नर के निर्देश पर शेष 8 को स्वयं से मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है,मकान खाली नहीं करने पर नगर निगम द्वारा मकान खाली कराकर तोड़ दिया जाएगा।