छत्तीसगढ़
कांग्रेस की बैठक में निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- शुक्रवार को नगर में कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की गई। पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर कहा कि पार्टी के प्रत्याशी की जीत उनके मतदाताओं के साथ-साथ पार्टी का भी मान बढ़ाती है। लोकतंत्र में सभी को टिकट मांगने का अधिकार है। लेकिन पार्टी केवल एक वार्ड से एक व्यक्ति को अधिकृत करती हैं। इसलिए जिन्हें टिकट नहीं मिले वो मायुस न होकर अधिकृत प्रत्याशी के जीत दर्ज कराने का काम करें। जिला निकाय चुनाव के प्रभारी चुरावन मंगेस्कर ने पार्टी के निर्देशों से अवगत कराया। सीटू सलूजा, भीषण तिवारी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100