Uncategorized

Employee Regularization News : कर्मचारियों का हल्ला बोल..! सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कहा- ‘जल्द करो वेतन वृद्धि और नियमितीकरण’

रांची। Employee Regularization News : देश में विभिन्न विभागों के कर्मचारी वेतन वृद्धि और नियमितीकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज झारखंड की राजधानी रांची में वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर सहायक पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन किया। जहां प्रदर्शनकारियों ने कांके रोड स्थित सीएम आवास को घेरने की भी कोशिश की, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया।

read more : Dearness Allowance Hike 2024: एक झटके में बढ़ जायेगी सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह!.. इस फार्मूले में बदलाव होते ही कम से कम सैलरी भी होगा 25 हजार से ज्यादा!

Employee Regularization News : बता दें कि लाठीचार्ज और भगदड़ में कई सहायक पुलिसकर्मी और पुलिस वाले घायल भी हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों के सड़क पर उतर जाने की वजह से राजधानी रांची में जाम लग गया है। स्कूल बसें जाम में फंसी हुई है बच्चों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। लाठीचार्ज के बाद भी सहायक पुलिसकर्मी रोड पर ही बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।

बातचीत से सहायक पुलिसकर्मी नहीं हुए संतुष्ट

शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास घेरने के लिए जाने वाले थे। उससे पहले ही डीजीपी की अध्यक्षता में सरकार के द्वारा सहायक पुलिसकर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया गया। वार्ता में सहायक पुलिसकर्मियों को सरकार के द्वारा अनुबंध बनाए जाने बहाली में आरक्षण और वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया।

झारखंड पुलिस के एडीजी हेड क्वार्टर आरके मलिक ने बताया कि अगर सहायक पुलिसकर्मी शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन समाप्त करते हैं तो उनकी मांगे शीघ्र मान ली जाएंगी। लेकिन पुलिस मुख्यालय से लौटने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने सरकार के द्वारा दिए गए आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया और सीएम आवास घेरने के लिए कूच कर गए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button