Swarna Sharda Scholarship 2024: 12वीं टॉपर जयंत यादव बनना चाहते हैं IAS, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर छात्र का बढ़ाया हौसला
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/JAYANT-TSMOB5-780x470.jpeg)
Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
Read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: सिविल सर्विसेज में भविष्य बनाना चाहती है नर्मदापुरम की हुमेरा, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित
इसी क्रम में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में टॉप करने वालें 55 जिलों की छात्राओं और 10 संभागों के छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
Read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: डॉक्टर बनना चाहती है सिंगरौली जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली पूजा वैश्य, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर बढ़ाया हौसला
बता दें कि इस दौरान सीएम मोहन यादव ने उज्जैन से जयंत यादव को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। जयंत यादव एक छोटे किसान परिवार से आते हैं। जयंत के पिताजी का नाम हेमराज यादव है, जो कि एक किसान हैं औ माता गृहणी हैं। जयंत यादव ने मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की कला संकाय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: गांव की पगडंडियों से अब शहर का सफर पूरा करेगी मेधावी निशा, बोर्ड परीक्षा में मिले 449 अंक, IBC24 ने किया स्कॉलरशिप से सम्मान..
Swarna Sharda Scholarship 2024: जयंत का कहना है कि मैंने इतने नंबर लाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर ग्रुप स्टडी की थी। मैंने मुख्य रूप से NCERT की किताबों से पढ़ाई की साथ ही पढ़ाई में रिविजन को महत्वपूर्ण स्थान दिया। मैंने ज्यादा से ज्यादा रिविजन कर पढ़ाई की और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। मैंने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मैं आगे दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर आगे यूपीएससी के लिए तैयारी करूंगा और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।