Uncategorized

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: 12वीं में टॉपर बनी जानवी बनना चाहती है इंजीनियर, IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप मिलने के बाद तेजी से पूरे होंगे सपने

भोपालः IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों भी को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मंत्री कृष्णा गौर उपस्थित रही।  स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में जबलपुर जिले की छात्रा भी शामिल है।

जानवी पटेल ने किया जबलपुर में टॉप

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: आज के दौर में बेटियां बेटों से दस कदम आगे है। इसी कहावत को चरितार्थ करती जबलपुर की जानवी पटेल 12वीं कक्षा में नचिकेता एच एस स्कूल, नेपियर टाउन की छात्रा रही। जानवी ने मैथ्य साईंस सब्जेक्ट से 97.6 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट मैरिट लिस्ट में चौथा और जबलपुर में पहला स्थान पाया। जानवी के पिता इलेक्ट्रीशियन है और रोज़ाना स्कूल वैन चलाकर भी अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं। लेकिन बेटी की सफलता से उसका सीना फक्र से चौड़ा हो गया है। जानवी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार है। जानवी की पढ़ाई की आदत से घर वाले भी परेशान थे, क्योंकि जब भी उसके मां-पिता की आंख रात में खुलती थी तो वह उन्हें पढ़ती हुई नजर आती थी।

इंजीनियर बनना चाहती है जानवी

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: आईए बात करते हैं महाकोशल के मुख्यालय जबलपुर की। इस बार संस्कारधानी जबलपुर का नाम जानवी पटेल ने रौशन किया है। जानवी ने बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। जिसके साथ ही वो जबलपुर जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा हैं। जानवी जबलपुर के नेपियर टाउन क्षेत्र में स्थित नचिकेता हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं जिन्होने 2024 के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में ना सिर्फ अपने स्कूल का नाम रौशन किया बल्कि अपने मध्यमवर्गीय परिवार का भी सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। जानवी के पिता रमाकांत पटेल पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं जो रोज़ाना स्कूल वैन चलाकर भी अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं। जानवी ने मैथ्य साईंस सब्जेक्ट से 97.6 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट मैरिट लिस्ट में चौथा और जबलपुर में पहला स्थान पाया। मध्यमवर्गीय परिवार की ये होनहार बिटिया आगे पढ़कर इंजीनियर बनना चाहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button