Chhattisgarh weather today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया यलो अलर्ट
रायपुर: Chhattisgarh weather today छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले एक दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। कल भी राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिसके बाद आज भी मौसम सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
Chhattisgarh weather today आपको बता दें कि एक जून से लेकर 15 जुलाई तक प्रदेश में 267.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि अब तक 368.4 मिमी. बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार प्रदेश में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से बस्तर क्षेत्र में बारिश में और बढ़ोतरी होगी, साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बुधवार 17 जुलाई से तो दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है। साथ ही अब बारिश की गतिविधि में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।