SDM Virendra Katare: ‘2-4 CMO को पहले भी ठोक चुका हूं, अब इसका नंबर है’ शांति समिति की बैठक में SDM ने नगर पालिका CMO को दी धमकी
मुरैना: SDM Virendra Katare threat to Nagar Palika CMO बीते कुछ महीनों के भीतर मध्यप्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों की दबंगई के मामले सामने आ रहे हैं। कभी कोई अधिकारी तमाचा जड़ते हुए नजर आते हैं तो कभी गाली गालौज करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मुरैना से सामने आया है, जहां शांति समिति की बैठक में SDM साहब अपना आपा खो बैठे और नगर पालिका CMO को धमकी दे डाली।
SDM Virendra Katare threat to Nagar Palika CMO मिली जानकारी मामला कैलारस थाने में आगामी दिनों में आने वाले त्योहार मोहर्रम, रक्षाबंधन, बुजरिया पर्व और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को शांतिपूर्वण तरीके से मनाने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। लेकिन बैठक के दौरान अचानक सबलगढ़ अनुभाग में पदस्थ SDM वीरेंद्र कटारे तमक गए और नगर पालिका CMO को धमकाने लगे।
SDM वीरेंद्र कटारे ने नगर पालिका CMO को धमकी देते हुए कहा कि मैं 2-4 CMO को पहले भी ठोक चुका हूं, अब इसका नंबर है। बता दें कि इससे SDM वीरेंद्र कटारे की बदसलूकी का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी वो कई बार ऐसी हरकतें कर चुके हैं।
बता दें कि बीते दिनों SDM साहब बिना प्रशासनिक नोटिस के ही अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे और इसी बात पर आम जनता से उनकी बहस हुई। इसके बाद SDM साहब गरीब गुमठी वाले को थप्पड़ मारते दिखे और सरेआम पत्रकार के साथ बहस करने के बाद पत्रकार को धक्का भी देते दिखे। इसी के बाद विरेंद्र कटारे चर्चा में आ गए थे।
मुरैना : शांति समिति की बैठक में नगर पालिका CMO को धमकी
SDM का धमकी देने वाला वीडियो वायरल
शांति समिति की बैठक के दौरान SDM ने धमकी देते हुए कहा-
मैं 2-4 CMO को पहले भी ठोक चुका हूं, अब इसका नंबर है
इससे पहले SDM का थप्पड़बाजी का वीडियो हुआ था वायरल
कैलारस थाने में… pic.twitter.com/93PuEQ0M3u
— IBC24 News (@IBC24News) July 13, 2024