By Election Result Live Updates & News: 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज, NDA को मिलेगा फायदा या इंडिया गठबंधन को मिलेगी मजबूती? यहां देखें पल-पल की अपडेट
नई दिल्लीः Today Live News & Updates 13 July 2024 देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के वोटों की गिनती होगी। मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। इस उपचुनाव में 10 सीट विधायकों के इस्तीफे और तीन सीट मौजूदा विधायक के निधन की वजह से खाली हुई थी। यहां पिछली बार भाजपा ने 3 सीट, कांग्रेस 2, अन्य पार्टियां 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जिन 13 सीटों के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं उनमें मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा सीट भी शामिल है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला चुनाव है, जहां एक बार फिर सीधी टक्कर NDA बनाम इंडिया गठबंधन के बीच है।
Read More : आज से खुलेगी इन लोगों की किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी, अचानक होगी पैसों की बारिश
इन सीटों पर हुआ था उपचुनाव
Today Live News & Updates 13 July 2024 पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में 10 जुलाई को मतदान हुआ था। यह उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सीटें विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण खाली होने कारण कराए गए हैं।
अमरवाड़ा में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट में मतगणना 20 राउंड में पूरी होगी। EVM के मतों की गणना के लिए 17 टेबल और डाक मत पत्र की गणना के लिए 4 टेबल निर्धारित किया गया है। वोटों की गिनती के लिए 75 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। छिंदवाड़ा जिले की इस अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर उपचुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। छिंदवाड़ा ही प्रदेश में एक मात्र जिला ऐसा है, जहां की सभी सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस दो चुनाव (2018 और 2023) से जीत रही है।