IMD Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD Weather Update: देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे मूसलाधार बारिश हो रही है। तो वहीं कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए तो वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बिजली भी चमकने की चेतावनी जारी की गई है।
बदला मौसम का मिजाज
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक जमकर बारिश होने के आसार हैं, जबकि मध्य पूर्वी और पश्चिमी राज्यों में गरज और चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 16 जुलाई तक गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 12-13 जुलाई को वर्षा हो सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
IMD Weather Update: मेघालय, गुजरात, गोवा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 24 घंटे में जमकर बारिश होने की संभावना है, जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में जमकर बादल बरसेंगे। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बिजली भी चमकने की चेतावनी जारी की गई है।