छत्तीसगढ़
*खाद-बीज के लिए किसानों को परेशान करने वाले समिति प्रबंधक हटाए गए।* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट किसानों को खाद-बीज के लिए परेशान करने वाला जैतपुरी सेवा सहकारी समिति (विख मस्तुरी) के प्रभारी प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी को हटा दिया गया है। सहकारी समिति ने बैठक आयोजित कर तिवारी को हटाने का प्रस्ताव पारित किया है। किसानों की सुविधा के लिए बैंक केडर के पर्यवेक्षक ज्ञान प्रसाद करियारे को तत्काल प्रभाव से समिति का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है। समिति ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान निराकरण के लिए भी प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया है। जिसके अनुसार 15.12.42 क्विंटल धान समिति में परिदान हेतु शेष है। खाली बारदाना 4902 नग तथा भरती बारदान 2520 नग के संपूर्ण निराकरण के लिए एवं समिति में जीरो प्रतिशत शार्टेज दर्ज कराने के लिए दीपक कुमार तिवारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगे। यदि उनके द्वारा एक सप्ताह में पूर्ण रूप से उक्त का निराकरण नहीं किया जाता है तो धान खरीदी प्रभारी दीपक कुमार तिवारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया जायेगा। समिति ने कार्यवाही की सत्य प्रतिलिपि उप आयुक्त सहकारिता तथा शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लोहर्सी को भेजने का भी निर्णय लिया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
राजस्व विभाग में आवेदन समय सीमा के बाद लंबित न रहेFebruary 22, 2021