छत्तीसगढ़धर्म

श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने Shri Chandraprakash Upadhyay, Chief Managing Trustee of Shri Shankaracharya Jankalyan Trust

धन्यवाद है कवर्धा के धर्मविलंबियों को

कवर्धा :- श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने
१०८ फीट के स्तम्भ में ध्वजारोहण, कलश यात्रा और धर्मसभा में तन और मन से जितने लोगो ने सहयोग किया उनके प्रति धन्यवाद आभार श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास करता है और धन तो इस कार्य के लिए न्यास ने किसी से मांग नहीं किया है। चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने यह भी बताया कि जिस संगठन के पदाधिकारी जो संगठन से जुड़े हुये हिन्दू भाइयो को भी दुष्प्रचार कर कार्यक्रम में शामिल होने अंत तक मना करते रहे वह भी ध्वजारोहण और धर्मसभा स्थल के आसपास नजर आये लेकिन इन महानुभावों के मना करने से हमें और ऊर्जा प्राप्त हुई इसलिए उन पदाधिकारियों को भी बहुत – बहुत धन्यवाद हमें नई ऊर्जा और नई नीति से कार्य करने को मिला। जिला प्रशासन ने समय से हमें ध्वजारोहण स्थल का अग्रिम आधिपत्य और मैदान स्थल के अनुमति प्रदान करने हेतु आभार करते हैं साथ ही साथ पुर्ण सुरक्षा के शांत शांति पूर्वक कार्यक्रम को सफल करने हेतु पुलिस प्रशासन, सभी इलेक्ट्रानिक प्रिंट एवं वेब न्यूज के समस्त पत्रकार गणों को भी आभार और धन्यवाद आप सभी पत्रकार गणों ने शुरू से सहयोग किया और निष्पक्ष समाचार प्रकाशित करते रहे । श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास धन्यवाद ज्ञापित करता है। उक्ताशय की जानकारी शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने दी ।

Related Articles

Back to top button