कवर्धा

जन समस्या निवारण शिविर 05 जुलाई,आज कवर्धा के इन वार्ड में

*!!जन समस्या निवारण शिविर!!*
*05 जुलाई 2024*

आत्मीय बंधु/भगिनी

*माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी* के निर्देशानुशार नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आम जनता के समस्याओं का निराकरण हेतु 05 जुलाई 2024 को *जन समस्या निवारण शिविर(वार्ड 23,24,25,26,27 ) का आयोजन किया जा रहा है!*

उक्त जन समस्या निवारण शिविर में भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं जेष्ठ/श्रेष्ठ कार्यकर्ता तथा शहरवासी सादर आमंत्रित हैं!

दिनांक – *05 जुलाई 2024*
समय- *प्रातः 11:00 बजे*
स्थान- *खालसा स्कूल भवन कवर्धा !*

👉इस शिविर में प्रधानमंत्री आवास, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस,पेंशन, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्म योजना, जल प्रदाय, निर्माण कार्य, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण जैसे अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं का निराकरण किया जाएगा!


🙏🙏
आपका
चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
अध्यक्ष भाजपा शहर मण्डल
कवर्धा जिला कबीरधाम

Related Articles

Back to top button