छत्तीसगढ़

टुल्लू पम्प चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

टुल्लू पम्प चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

*प्रार्थी राकेश साहू निवासी सर्खो चौकी नैला ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके तालाब में लगे टुल्लू पम्प और केबल तार को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।अपराध के संबंध में चौकी प्रभारी नैला उनि ललित चंद्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री जितेंद्र चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन में संदेहियों मुकेश कंवर, राहुल सिंह कंवर, राहुल सिंह कंवर को तलब कर पूछताछ किया गया। जो अपना जुर्म कबूल कर बताए की चोरी के पम्प को पहरीया में बेचे है जिसपर से पम्प खरीदने वाले पाहरीया निवासी विवेक यादव से पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किय आरोपी (1).मुकेश कंवर ग्राम सरखो (2). राहुल सिंह कंवर ग्राम सरखो (3.) राहुल सिंह कंवर ग्राम सरखो (4.) विवेक यादव ग्राम पाहरिया को धारा 379,411,34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि ललित चंद्रा, आरक्षक भूषण राठौर केदार साहू एवं नैला चौकी स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा।*

Related Articles

Back to top button