उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंकी मरोड़ा में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
भिलाई – नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में चलाये जा रहे जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ौदा टैंक भिलाई में जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान का संचालन किया गया
यह अभियान दुर्ग पुलिस के नेतृत्व में नशे के खिलाफ संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। अभियान में दुर्ग पुलिस के साथ साथ समाज कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठन जैसे कल्याणी संस्था, ब्रह्माकुमारीज, गायत्री परिवार जैसी संस्था जुड़ी हुई है।
मड़ौदा टैंक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आसपास की बस्तियों में रहने वाले बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, और यह वह क्षेत्र है यहां पर नशे का प्रकोप सर्वाधिक है, अतः इन बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल में बच्चों को यह लक्ष्य दिया गया कि वह अपने आसपास के ऐसे 5 परिवार को चिन्हित करें जो नशे में लिप्त हो और उन्हें नशा छुड़ाने हेतु प्रेरित करें। उपस्थित बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। बच्चों को जियो खुलकर की हेल्पलाइन नंबर 7879343606 के बारे में बताया गया । वहां उपस्थित आध्यात्मिक संस्थाओं जैसे ब्रह्म कुमारी और गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि कैसे नशे के आदी व्यक्ति को नशा मुक्ति की ओर ले जाया जा सकता है।
सीएसपी ऑफिस दुर्ग परिसर में स्थापित जियो खुलकर नशा मुक्ति परामर्श केंद्र के बारे में बताया गया जहां पर जाकर लोग नशा मुक्ति हेतु परामर्श एवम उपचार प्राप्त कर सकते हैं।
दुर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा के द्वारा बच्चों को बताया गया की कैसे नकारात्मक चीजें हमें आकर्षित करती है पर हमें अच्छाइयों को अपनाना है और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना है, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने हाल ही में घटित अपराधों का उदाहरण देकर बताया कि कैसे अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है, अतः नशे से स्वयं दूर रहे एवम औरों को भी प्रेरित करें।
अंत मे बच्चों द्वारा शपथ ली गयी कि वे नशे से दूर रहेंगे साथ ही अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में दुर्ग Asp शहर रोहित झा, csp दुर्ग विवेक शुक्ला, मरोदा टैंक स्कूल की प्रिंसिपल मित्रा रॉय चौधरी समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ठाकुरजी एवम कमलेश पटेल, कल्याणी संस्था से अजय कल्याणी, गायत्री परिवार से साहूजी एवं नेवई थाना स्टाफ उपस्थित थे।