छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पालिका अध्यक्ष को बदनाम करने शपथग्रहण समारोह के बहिष्कार की उड़ाई झूठी अफवाह

जामुल :- विगत दिनों नगर पालिका जामुल में छ.ग. शासन द्वारा मानोनीत पार्षद (एल्डरमेन) का शपथ ग्रहण समारोह गुरू रूद्र कुमार के निजी सहायक शंकर साहू जी के निर्देशन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें संगठन एवं पीआईसी मेम्बर तथा भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे जिसका बहिस्कार का ब्यान जारी किया गया जो बिल्कुल गलत एवं निराधार है । जबकि उक्त समारोह में ब्लाक अध्यक्ष सहित संगठन के लगभग पदाधिकारी एवं नगर पालिका परिषद के पीआईसी मेम्बर सभापति मधुकर राव, सभापति डोमार साहू, पीआईसी मेम्बर राजकुमारी साहू के पति गुल्ली साहू भी उपस्थित थे । शासन द्वारा एवं गुरू रूद्र कुमार मंत्री के अनुसंशा पर हेमशंकर शर्मा, मन्नु लाल यादव, डॉ. अशोक वर्मा, जीवन चंदेल, श्रीमति द्रोपती साहू, जो कि विगत 30 वर्षों से कांग्रेस के सक्रीय कार्यकर्ता है एवं कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी है जिनका पिछला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हर आंदोलन एवं हर कार्यक्रम में चल बढ़कर सक्रीय भागीदारी रही है । विगत दिनों से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सरोजनी चंद्राकर द्वारा शासन के एल्डरमेनों के खिलाफ अनर्गल ब्यान बाजी कर रही है कि मंत्री एवं छ.ग. शासन द्वारा बनाये गये जामुल नगर पालिका के एल्डरमेन कांग्रेस के नहीं हैं । सरोजनी चंद्राकर ने यह बताये कि जो एल्डरमेन बनाये गये हैं मन्नु यादव, हेमशंकर शर्मा, डॉ. अशोक वर्मा, जीवन चंदेल, श्रीमति द्रोपती साहू ये पांचो व्यक्ति संगठन के पदाधिकारी हैं कि नहीं ये साबित करे और ये बताये कि कांग्रेस के हर कार्यक्रम में इनकी भागीदारी रहती थी कि नहीं । ब्लाक अध्यक्ष जामुल करीम खान ने बताया कि एल्डरमेन की शपथ ग्रहण 3.00 बजे अचानक सरोजनी चंद्राकर की तबियत खराब हो गई और शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात शाम 5.00 बजे स्वस्थ होकर नगर पालिका कार्यालय में पीआईसी की बैठक रात तक करती रही । अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार जी ने कालेज एवं शालाओं में तथा नगर पालिका में एल्डरमेन सभी वर्गों को महत्व देते हुए सम्मान पूर्वक पद दिये हैं । कांग्रेस संगठन एवं शासन के खिलाफ जो गलत ब्यान बाजी कर रहे हैं उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी ।

Related Articles

Back to top button