छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रीमद भागवत सप्ताह, ज्ञान यज्ञ 4 दिसंबर से

भिलाई । सरस संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक सड़क 8 सेक्टर 1 में सपना शकुन गीत महिला मानस मंडली के द्वारा आयोजित किया गया है। आचार्य पंडित विवेकानंद जी महाराज के मुखाविद से दोपहर 3 से 7 बजे तक किया जायेगा। संगीतमय भागवत कथा के समापन अवसर पर 11 दिसंबर को नारायण सेवा भंडार का आयोजन किया गया है। श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तहत 4 दिसंबर को कलश यात्रा एवं श्रीमद भागवत महात्मद, 5 दिसंबर को परिक्षित सुखदेव जन्म परिक्षित शाप, 6 दिसंबर को सती, ध्रुव चरित्र, भरत कथा, 7 दिसंबर को श्री रामजन्म वामन अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 8 दिसंबर को पूतना वध, माखन चोरी, गोवर्धन लीला, 9 दिसंबर को कंस वध, रूकमणी विवाह, 10 दिसंबर को सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष कथा विश्राम एंव 11 दिसंबर को गीता पाठ पूर्ण आहुति होम एवं ब्रम्ह भोज का आयोजन किया गया है। आयोजनकर्ता श्रीमती द्वारिका देवी, श्रद्धा, मीना, अरूणा, चित्रलेखा, कविता, हरदीप कौर, सोनू, चित्रा, मीरा, लीना, अंकिता, नीलिमा, पदमा, कृतिका, प्रमिला, संध्या ने श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। आचार्य पंडित विवेकानंद जी महाराज सैकड़ों संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचक रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button