डाकघर कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल का सफल आयोजन
कोंडागांव । विभिन्न 11केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशभर के डाकघर एवं केंद्रीय सरकार के सभी विभाग के कर्मचारी, श्रमिक मजदूर,किसान और संगठित तथा संघठित क्षेत्रो के सभी मेहनत कशो द्वारा केंद्र सरकार के जनविरोधी, मजदूर विरोधी और कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में दिनांक 8 एवं 9 जनवरी2019 को देश व्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया । इसी परिपेक्ष्य में छ ग परिमण्डल के अंतर्गत आने वाले लगभग 95 से 98 प्रतिशत डाकघर बंद रहे और कर्मचारियों ने NFPE,AIPEU GR C, POSTMAN,MTS व AIGDS संघ के बैनर तले इस विशाल आम हड़ताल को सफल बनाया । इसी क्रम में बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर प्रधानडाकघर के समक्ष पंडाल लगाकर नारेबाजी किया गयक एवं सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया गया। कोण्डागांव, फरसगांव व बस्तर संभाग के सभी साथी उपस्थित हुए।
सतेंद्र साव संभागीय सचिव, AIPEU GR-C, हुल्लास राम साहू, संभागीय सचिव POSTMAN संघ, गंगा सिंह ठाकुर, संभागीय सचिव GDS संघ, ने जानकारी दी।
प्रमुख मांगे:-
1. नई पेंशन स्कीम वापस लेकर पुराने पेंशन स्कीम को लागू किया जावे।
2. GDS के कमलेश चंद्रा कमेटी की सकारात्मक रिपोर्ट को लागू करना।
3. सभी संवर्गों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जावे।
4.निजीकरण बंद हो।
5. सभी अकुशल श्रमिकों सहित सभी वर्कर्स को न्यूनतम 18000 रु के मासिक पारिश्रमिक की अदायगी की जावे।
6. सभी वर्गों के श्रमिको को 3000 रु का मसिक पेंशन प्रदान किया जावे।
7. सभी क्षेत्र के श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।
आदि 26 सूत्रीय माँगो के लेकर यह 2 दिवसीय आम हड़ताल सफल रहा।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008