MP Budget Full Highlights: मोहन सरकार की किसानों को सौगात.. 0% फ़ीसदी ब्याज पर लोन, पशुपालकों और गौशालाओं के लिए 590 करोड़.. यहां देखें हर बड़ी घोषणाएं
Madhy Pradesh Budget Full Highlights: भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सदन में बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष लगातार हंगामा भी कर रहा हैं। वे मंत्रियों के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
Madhy Pradesh Budget Full Highlights: वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नवाचार करते हुए लोगो का सुझाव बजट लिया है। आम जनता से प्राप्त 3 हजार से ज्यादा सुझाव में से महत्वपूर्ण सुझाव पर गंभीरता पूर्वक विचार किया है। उन्होंने नरेद्र मोदी को पीएम बनने पर प्रदेश की जनता को बधाई भी दिया हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि डॉ सीएम मोहन यादव के ऊर्जावान नेतृत्व हमे मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पाँच अर्थव्यवस्था में है।
देखें MP बजट की प्रमुख घोषणाएं
82 लाख किसानों को 12 लाख रुपए की सम्मान निधि।
किसानों को 0% ब्याज पर लोन योजना।
5 करोड़ 37 लाख लोगों को निशुल्क खाद्यान्न।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 520 करोड़ रुपए का प्रावधान।
पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़।
30करोड़ मृदा सरंक्षण के लिए।
पशुपालकों और गौशालाओं के लिए 590 करोड़।
दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन के लिए 150 करोड़।
गौशालाओ के लिए अलग से अब 250 करोड़ की राशि।
खाद्य एवं प्रसंस्करण के लिए विशेष प्रावधान।
150 करोड रुपए प्रदेश में चल रही गौशालाओं के लिए।
फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 5 साल तक विद्युत शुल्क में सब्सिडी।
इस साल तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
21 हजार 144 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए।
4 लाख विद्यार्थियों छात्रवृति।
कॉलेजों के लिए 2 हजार नवीन पद स्वीकृत।
268 ITI संचालित है। इस वर्ष 22 नई ITI शुरू होगी।
शिक्षा के लिए 22600 करोड़ का प्रावधान।
खेल विभाग के लिए 586 करोड़ का प्रावधान।
667 करोड़ का प्रावधान CM राइज स्कूलों के लिए।
आकांक्षा योजना के लिए 10 करोड़ रु का प्रावधान।
ST वर्ग के छात्रावासों के लिए विशेष प्रावधान।
छिंदवाड़ा और जबलपुर में संग्रहालय का निर्माण।