अब तिरंगे के रंग में दिखाई देगी प्रदेश की सभी राशन दुकानें, स्वच्छता का रखना होगा विशेष ध्यान

रायपुर – छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी उचित मूल्य के दुकानों में एकरूपता लाने के साथ ही साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं सुरक्षा के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए है। छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य की सभी दुकानों को तिरंगे के रंग में रंगा जाएगा । उचित मूल्य की दुकानों को तिरंगे कलर में रंगने के लिए मॉडल प्रारूप प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को भेजा दिया गया है। उचित मूल्य की दुकानों में पारिदर्शिता लाने और समुचित निगरानी के लिए सी.सी.टी.व्ही कैमरा भी लगाया जाएगा । इस संबंध में खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है ।
खाद्य सचिव द्वारा जारी पत्र में छत्तीसगढ़ के सभी उचित मूल्य के दुकानों की मरम्मत और साफ-सफाई आदि का कार्य एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए है। सभी दुकानों में खाद्यान्न का व्यवस्थित भंडारण करने, खाद्यान्न एवं केरोसीन का अलग-अलग भंडारण करने, खाद्यान्न से संबंधित जानकारी का उल्लेख दीवारों में करने का काम 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है।