नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 कलेक्टर ने की निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अधिकारियों की नियुक्ति
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019
कलेक्टर ने की निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अधिकारियों की नियुक्ति
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखों की जांच समय सीमा पर सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होने नगर पालिका परिषद मुंगेली के वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक के लिए जिला कोषालय के सहायक जिला कोषालय अधिकारी श्री राजेश लहरे, वार्ड क्रमांक 9 से 16 तक के लिए जिला पंचायत मुंगेली के लेखा अधिकारी श्री मधुकर कश्यप और वार्ड क्रमांक 17 से 22 तक के लिए जनपद पंचायत मुंगेली के सहायक लेखा अधिकारी श्रीमती माधुरी को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक के लिए लोक निर्माण विभाग मुंगेली के लेखा अधिकारी श्री पीके चैधरी, वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक के लिए जनपद पंचायत लोरमी के लेखापाल श्री जीपी डड़सेना, नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक के लिए मनियारी जल संसाधन मुंगेली के लेखा अधिकारी श्री अमिताभ राय, वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक के लिए जिला कार्यालय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लेखा अधिकारी श्री दिव्याभूषण गोस्वामी और नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक के लिए जनपद पंचायत पथरिया के सहायक लेखा अधिकारी श्री चंद्रशेखर साहू एवं वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग मुंगेली के लेखापाल श्री संजीव त्रिवेदी को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने नियुक्त सभी निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अधिकारियों के कार्यो के लिए जिला कोषालय अधिकारी मुंगेली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होने नियुक्त निर्वाचन व्यय संपरीक्षक अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्रों में व्यय लेखा की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100