छत्तीसगढ़

डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में सात दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल 2 आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया हैं।
डीईओ ने बताया कि कोटा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला मोहदा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्रीमती शैल कश्यप के परिवार से उनके पुत्र श्री धीरेन्द्र कश्यप एवं मस्तूरी विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर में भृत्य के पद पर कार्यरत स्व. अमन मिरी के परिवार से उनकी बहन अमिषा मिरी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिए है।
आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे सात दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

Related Articles

Back to top button