Uncategorized

Imarti Devi Statement: नए कानून के जागरूकता कार्यक्रम में भड़की इमरती देवी, पुलिस अधिकारियों पर साधा निशाना…

Imarti Devi on police officers: ग्वालियर। देश में एक जुलाई से नए कानून लागू होने पर विपक्ष की ओर से लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी विवादित बयान सामने आया है। बता दें कि नए कानून के जागरूकता कार्यक्रम में इमरती देवी ने पुलिस अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा है।

Read more: Gold Silver Price Today: महीने के दूसरे दिन और सस्ता हुआ सोना, चांदी में आई उछाल, यहां देखें आज का ताजा रेट

वहीं इमरती देवी ने आगे कहा.. पुलिस कहती हैं कि इस मामले में तहकीकात करेंगे। थाने में मामले की तहकीकात नहीं होती है। हम जैसों के आने पर तुरंत FIR दर्ज हो जाती है। वहीं इमरती देवी ने आगे कहा कि गरीबों की न थाने, न ही अस्पताल में सुनवाई होती है। मेरे क्षेत्र के छह थानों के किसी भी पुलिसकर्मी को फोन नहीं किया। अगर कोई बता दें.. तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी।

Read more: सीएम को भी न्याय के लिए जाना पड़ सकता है थाने! PCC चीफ बैज ने क्यों कही ये बात…जानें 

Imarti Devi on police officers: दरअसल, ग्वालियर जिले जिले के हर थाने में नए आपराधिक कानूनों की जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्वालियर शहर के हजीरा थाना परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी शामिल हुए। पुलिस महानिरीक्षक सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि नए कानून की मदद से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह पर एफआईआर दर्ज करवा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। शून्य प्राथमिकी (जीरो एफआईआर) के रूप में यह बड़ी राहत और सुविधा प्रदान की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button