पीएम जनमन योजना में शामिल बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के सभी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों को पीडीएस योजना से जोड़े-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में पीएमजनमन योजना के क्रियान्वयन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए
कवर्धा, 01 जुलाई 2024। केन्द्र तथा राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजना में शामिल प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड में निवासरत प्रत्येक बैगा जनजाति के परिवारों को बुनियादी और मुलभूत सुविधाएं देने के लिए कबीरधाम जिले में जिला प्रशासन द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है। योजना की प्रगति की लगातार समीक्षा भी हो रही है।
कलेक्टर श्री महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन के लिए लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिले के खाद्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-सीमा के भीतर जिले के पंडरिया और बोड़ला विकासखण्ड में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के प्रत्येक परिवारों को राज्य शासन द्वारा संचालित प्रचलित पीडीएस योजना से जोड़ा जाए। कलेक्टर ने जिले के इन दोनों विकासखण्ड में एक अभियान चलाकर पीडीएस योजना से वंचित परिवारों को इस योजना से जोड़ने के निर्देश दिए है। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में निवासरत प्रत्येक बैगा परिवार के सदस्यां को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन परिवार विभाजन के बाद नए आवेदन भी आ रहे है। सभी आवेदनों को निर्धारित समय में निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने आदिमजाति विकास विभाग और जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों विभागों के रिपोर्ट में अंतर आ रहा है, समन्वय से दोनों अंतर को समय करें और इस योजना से प्रत्येक परिवारों को जोड़े। कलेक्टर ने इसके अलाव श्रम विभाग को ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत सभी प्रवासी, असंगठित श्रमिकों को प्रचलित राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए है।
बैठक में बताया गया कि जिले में इन दोनों विकासखण्ड में निवासरत शत प्रतिशत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों को पीडीएस योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। जिले के दोंनो विकासखण्ड में 9 हजार 805 परिवारों का नाम विशेष पिछड़ी जनजाति की सूची में प्रदर्शित हो रही है। नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बैठक में बताया गया कि पीएमजनमन योजना के तहत कबीरधाम जिले के इन दोनों विकासखण्ड के 256 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा ग्राम शामिल है, जिसमें बोडला विकासखण्ड के 179 ग्राम और पंडरिया विकासखण्ड के 77 ग्राम शामिल है। पीएम जनमन योजना के तहत भारत सरकार द्वारा 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 अलग-अलग बुनियदी और मुलभूत सुविधाएं के लिए योजनाओं का क्रियान्यन किया जा रहा है। इस योजना में पक्का आवास, पक्की सडकें, पेयजल, शिक्षा, सामुदायिक पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, छात्रावास, विद्युतीकरण, सोलर पावर, वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट की सुविधाएं, अजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक भवन जैसे सुविधाए शामिल है।
कलेक्टर ने बैठक में खरीफ विपणन वर्ष के लिए मांग के अनुसार जिले में नए उपार्जन केन्द्र बैरख में खोलने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही वहां धान रखने की क्षमता, आवागमन की सुविधाएं सहित अन्य जरूरी आवश्यकताओं का अवलोकन करने के भी निर्देश दिए। कलेक्ट ने बैठक में प्रसूति सहायता योजना के तहत हितग्राहियों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने आदिवासी समुदाय द्वारा अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए बहार जाने वाले सभी नागरिकों को ग्राम स्तर पर पलायन पंजी संधारित करने के निर्देश् दिए। कलेक्टर ने पांच वर्ष से लंबित श्रम विभाग से सिलाई प्रशिक्षण एवं राज मिस्त्री व श्रमिक मानदेय राशि भूगतान की लंबित प्रकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारी को आवश्यक दिश-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने धान उठाव, कस्टम मिलिंग के प्र्रगति की समीक्षा करते हुए खाद्य विभाग को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्य शासन की प्र्राथमिकता वाली महतारी वंदन योजना के लाभ से जुड़े लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवेदनों को शीघ्रता से निराकरण करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में नवीनकरण अंतर्गत प्रगति कार्यों में सोशल आडिट कराने के लिए संबंध में अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, सहित समस्त एडीएसम, डिप्टी कलेक्टर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।