Uncategorized

T20 World Cup 2024 Prize Money : विश्व विजेता बनते ही टीम इंडिया पर हुई धन वर्षा, प्राइज मनी के तौर पर मिले इतने करोड़ रुपए

T20 World Cup 2024 Prize Money : नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया है। भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 की ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। अब टीम इंडिया क्रिकेट में चैंपियन बनी है। टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। इस जीत के बाद टीम इंडिया मालामाल हुई। वहीं, साउथ अफ्रीका को भी करोड़ो रुपए मिले।

read more : Stuntman Vishwas Sarang Video Viral : स्टंटबाज मंत्री जी..! चलती गाड़ी की छत पर बैठकर विश्वास सारंग ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, जमकर वायरल हो रहा ये वाला वीडियो

मालामाल हुई टीम इंडिया

भारत को T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। भारतीय रुपये में यह 20.42 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा टीम इंडिया को चमचमाती ट्रॉफी भी मिली। वहीं, साउथ अफ्रीका हार के बाद भी मालामाल हुआ। उन्हें 1.28 मिलियन डॉलर मिले। यानी भारतीय रुपयों में करीब 10.67 करोड़ मिले। तो वहीं, सुपर 8 में बाहर होने वाली टीम को 3.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। नौवें से लेकर 12वें स्थान पर रहने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपए दिए गए।

विराट और बुमराह भी हुए मालामाल

विराट कोहली को फाइनल के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 5000 डॉलर दिए गए। भारतीय रुपए में करीब 4,16,821 रूपए मिले। वहीं जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 15000 डॉलर दिए गए। भारतीय रुपयों में करीब 12,50,465 रुपए। टूर्नामेंट की बात करें तो बुमराह ने 8 मैच में कुल 15 विकेट अपने नाम किए। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे।

 

टी-20 वर्ल्डकप 2024 की प्राइज मनी

•  विजेता (भारत): करीब 20.36 करोड़ रुपये
•  उप-विजेता (साउथ अफ्रीका): 10.64 करोड़ रुपये
•  सेमीफाइनलिस्ट: 6.54 करोड़ रुपये
•  दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
•  9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
• 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़
•  पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button