Uncategorized

No Water Supply In Bhopal: राजधानी के इन इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा जलसंकट का सामना, जानें वजह

भोपाल। No Water Supply In Bhopal: राजधानी वासियों को एक बार फिर पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। जिसका असर कई रहवासी इलाकों में देखने को मिलेगा। पीने के पानी के अभाव में लोगों को भटका भी पड़ रहा है। बताया गया कि शहर के कोलार क्षेत्र में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना बड़ेगा।

Read More: MP Weather Update: एक्टिव हुआ बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ आज होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

बता दें कि भोपाल में रविवार, 30 जून को कोलार इलाके में पानी की सप्लाई नहीं होगी। पानी सप्लाई बाधित होने कई इलाकों में इसका असर दिखाई देगा। इनमें राजधानी के कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। वहीं बताया गया कि फिल्टर प्लांट में बिजली बंद रहेगी , जिस वजह से जोन-18-19 में पानी नहीं मिलेगा।  सुबह 11 से शाम 6 बजे बिजली का शटडाउन लिया जाएगा, जिसमें केरवा फिल्टर प्लांट में आज 7 घंटे बिजली बंद रहेगी। जिसका सीधा असर पानी सप्लाई वाले इलाकों में होगा।

Read More: MS Dhoni Congratulates Team India : ‘जन्मदिन के शानदार उपहार के लिए धन्यवाद’, धोनी ने कुछ इस अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई 

इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानी

No Water Supply In Bhopal: जोन-18 एवं 19 के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र जैसे-दामखेड़ा, सर्वधर्म कॉलोनी, अमरनाथ कॉलोनी, अंबेडकर नगर, महाबली नगर, सांईनाथ नगर, कान्हाकुंज, गुडशेफर्ड, दानिश कुंज, राजहर्ष,गणेश नगर, ओमनगर, राजवेद, सनखेड़ी, बांसखेड़ी, प्रियंका नगर, 610 क्वाटर्स ।

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button