Uncategorized

IND vs SA T20 WC Final Match Score : पहले बल्लेबाजी करेंगे रोहित के रणबांकुरे, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः IND vs SA T20 WC Final Match Score टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला अब कुछ देर में बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस हो गई है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका भी बिना किसी बदलाव के उतरेगी।

Read More : India vs South Africa Final LIVE Update: T20 World Cup 2024 में टिकी पूरी दुनिया की नजर, बस अब कुछ ही देर में होगा टॉस, टीम इंडिया पहुंची स्टेडियम

मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।

Read More : India vs South Africa Final LIVE Update: अब इं​तजार हुआ खत्म, टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का​ लिया फैसला 

तीसरी बार फाइनल खेलने उतरी भारतीय टीम

अब 17 साल बाद रोहित की कप्तानी में चैम्पियन बनने का मौका है। इस बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में एंट्री ली। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। सबसे पहले पहले सीजन यानी 2007 में फाइनल खेला था। तब पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था। इसके 7 साल बाद यानी 2014 सीजन के फाइनल में एंट्री की थी। तब श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी। अब यह तीसरा फाइनल है।

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button