खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

बीआरएम विभाग के कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

बीआरएम विभाग के कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल्स जोन-1 के अन्तर्गत बीआरएम विभाग में 28 जून 2024 को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा उन्हें पहचान देने के लिए कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित करना है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरएम के महाप्रबंधक प्रभारी श्री योगेश शास्त्री उपस्थित थे। बीआरएम विभाग में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रमोद खन्ना को पाली शिरोमणि एवं एमओसीटी श्री धन्कुराम ठाकुर, ओसीटी श्री मनोज कुमार, ओसीटी श्री गौतम कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कर्मचारी की पत्नी हेतु प्रशंसा पत्र एवं मिठाई का पैकेट प्रदान किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (बीआरएम) श्री योगेश शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन-बीआरएम) श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी, महाप्रबंधक (विद्युत-बीआरएम) श्री आशीष, महाप्रबंधक (यांत्रिकी-बीआरएम) श्री शिखर तिवारी तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त श्रम-कल्याण अधिकारी (एचआर मिल्स जोन-1) श्री राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम-कल्याण अधिकारी (एचआर मिल्स जोन-1) श्री हरीश बैतुले का सराहनीय योगदान रहा। इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो एवं पाली शिरोमणी पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस तिमाही में पाली प्रभारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

Related Articles

Back to top button