छत्तीसगढ़

जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम रामबोड़ में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित शिविर में 134 आवेदन पत्र निराकृत

जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम रामबोड़ में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
शिविर में 134 आवेदन पत्र निराकृत

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में आज जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम रामबोड़ में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों द्वारा अपनी विभिन्न माँगो और समस्याओं के संबंध 226 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गये। इनमें से मौके पर ही 134 आवेदन पत्रों का निराकरण कर आवेदको को राहत पहुँचाई गई। अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने शेष आवेदन पत्रों का जांच उपरांत निराकरण कर संबंधितों को सूचित करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होनें तीन गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार की टोकनी भेंट कर उनकी गोद भराई की रस्म पूरी की। इसी तरह उन्होनें 6 माह के तीन बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन्न किया और उन्होनें बच्चों के स्वस्थ्य जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

श्री कौशिक ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि ग्रामीणों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हे विकासखण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण संभव हो जाता है। उन्होने जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होने लोगों को उनके खुशहाली और उन्नति के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। इसी तारतम्य में उन्होनें विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने समक्ष बुलाकर प्राप्त आवेदन पत्रों एवं निराकरण की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पूर्व विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और आम लोगों को योजनाओं का लाभ लेकर उन्हे आत्म निर्भर बनने का आग्रह किया गया। इस

 

 

अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शशि साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक सिंह ठाकुर, श्रीमती शशि घृतलहरे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश लोधी, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, पथरिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button