Uncategorized

ग्राम पंचायत बासीन के आश्रित ग्राम खैरवारी में पंचायत के बिना प्रस्ताव डामर प्लांट लगा दिया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ सुहेला-  ग्राम पंचायत बासीन के आश्रित ग्राम खैरवारी में पंचायत के बिना प्रस्ताव डामर प्लांट लगा दिया गया है। डामर प्लांट से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों से किसानों की फसल खराब हो रही है। इन दिनों उक्त प्लांट के समीप किसानों ने चने की फसल बो रखी है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि प्लांट की एनओसी के लिए पंचायत में आवेदन आया है, लेकिन वह पारित नहीं किया गया है, फिर भी प्लांट का लगना पंचायत की अनदेखी है और इससे किसानों का खासा नुकसान हो रहा है।

सरपंच उदेराम कोसरिया ने बताया कि हमारे पंचायत में प्लांट वालों के द्वारा प्रस्ताव की मांग की गई थी परंतु हमने कहा कि जब तक हम गांव वालों का प्रस्ताव नहीं मिलेगा तब तक हम अपने पंचायत की ओर से किसी तरह की कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे सकते। उसके बावजूद भी कंपनी वाले अपने मनमर्जी से डामर प्लांट का निर्माण कर रहे हैं और उनके पास हमारे पंचायत का कोई प्रस्ताव नहीं है, जबकि किसी भी तरह का कोई कंपनी लगाने से पहले पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूरी होता है। बासीन पंचायत के उपसरपंच केजू राम ध्रुव ने बताया कि हमारे यहां इस प्रकार की क्रेसर व डामर प्लांट लगना गलत है इससे पहले भी हमारी छोटे से गांव में गांव के समीप एक सीमेंट प्लांट तथा क्रेशर का संचालन हो रहा है और अब बगैर गांव की सहमति के डामर प्लांट का भी निर्माण हो रहा है जो कि हम आदिवासी ग्रामीणों के लिए अन्याय है। गांव की बुजुर्ग कुलेश्वर ध्रुव, जोहारी ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, सुशील कृपाल सहित सभी ग्रामीणों ने इस डामर प्लांट को नहीं लगाने का प्रस्ताव अपनी गांव में रखा हैं।

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button