Tappu Marry with Actress Anju Sharma: ‘टप्पू’ ने टीवी एक्ट्रेस अंजू शर्मा के साथ गुपचुप रचाई शादी, चार साल से चल रहा था अफेयर, अब लिए सात फेरे

गुरुग्राम: Tappu Marry with Actress Anju Sharma शादियों के इस सीजन में गुरुग्राम की टीवी एक्ट्रेस की शादी की चर्चा जोरों पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीवी एक्ट्रेस ने समलैंगिक विवाह किया है। बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस ने दो माह पहले शादी की थी, लेकिन मामला अभी सामने आया है। मामला सामने आने के बाद इसकी चर्चा जोरों पर है।
Tappu Marry with Actress Anju Sharma मिली जानकारी के अनुसार टीवी एक्ट्रेस अंजू शर्मा ने कविता टप्पू के साथ शादी की है। बताया जा रहा है कि दोनों ने 23 अप्रैल 2024 को गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित छोटी पंचायत धर्मशाला में सात फेरे लिए हैं। गुरुग्राम की रहने वाली अंजू शर्मा पेशे से टीवी कलाकार हैं और फतेहाबाद की रहने वालीं मेकअप आर्टिस्ट कविता हैं। चार साल तक दोनों प्रेम संबंधों में रहीं। फिर फैसला लिया कि दोनों शादी करके साथ जीवन बिताएंगी। शादी को हुए करीब दो महीने हो गए हैं।
दूल्हा बनीं अंजू शर्मा ने बताया, ‘मैं गुरुग्राम से हूं और मुंबई में रहती हूं। टीवी सीरियल्स में काम करती हूं। हमारी मुलाकात एक शूटिंग के सिलसिले में हुई थी। काम करने के दौरान हम दोनों को एकदूसरे से लगाव हो गया, फिर हम दोनों साथ-साथ शूट पर जाने लगे। इस दौरान कविता ने मेरा बहुत ख्याल रखा। दुख में मेरे अपनों ने साथ छोड़ दिया था लेकिन कविता हर वक्त मेरा साथ दिया। मैं आज कविता की बदौलत ही जिंदा हूं। मुझे कविता बहुत प्यार करती है। हमारे पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की थी।’
दुल्हन कविता टप्पू ने बताया कि ‘मैं एक आर्टिस्ट हूं, फतेहाबाद से हूं। पहले मैं एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुकी हूं। कोरोना काल से पहले से अंजू को जानती हूं। अंजू ने मुझे शूट पर बुलाया था, हम दोनों साथ-साथ रहे और उसके बाद हमारी दोस्ती हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। अपनी शादी से बहुत खुश हूं और मेरे पिता और भाई भी इस रिश्ते से खुश हैं लेकिन मेरी मां नाखुश है। उससे मुलाकात नहीं हो पाती है।‘