छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की छात्रावास, आश्रम शालाओं के कामकाज की समीक्षा प्रत्येक बच्चों का बनेगा आईडी कार्ड

कलेक्टर ने की छात्रावास, आश्रम शालाओं के कामकाज की समीक्षा
प्रत्येक बच्चों का बनेगा आईडी कार्ड

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-  कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में छात्रावास आश्रम शालाओं के माॅनिटरिंग एवं निरीक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों और छात्रावास आश्रम शालाओं के अधीक्षकों की बैठक लेकर छात्रावास एवं आश्रम शालाओं के कामकाजों की समीक्षा की और उन्होने प्रत्येक बच्चों का परिचय पत्र बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने छात्रावास अधीक्षकों से कहा कि छात्रावास, आश्रम शालाओं की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि छात्रावास आश्रम शालाओं में अध्ययनरत बच्चांे को घर जैसी सुविधा और निर्धारित समय पर नास्ता एवं भोजन उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होने स्वस्थ्य तन स्वस्थ्य मन योजना के अंतर्गत बच्चों का माह में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग की व्यवस्था, प्रत्येक दो माह में निगरानी समिति की बैठक आयोजित करने और बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत करने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने नियुक्त नोडल अधिकारियों से छात्रावास एवं आश्रम शालाओं की साफ-सफाई, पेयजल, भोजन, खेल मैदान, खेल सामग्री, शौचालय, पढ़ाई, स्वास्थ्य जांच आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त शिल्पा साय, नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सभी छात्रावास, आश्रम शालाओं के अधीक्षक उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button