Uncategorized
शक्कर कारखाना में नवंबर अंत तक गन्ना पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कवर्धाकलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने शनिवार को पंडरिया के सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना का अवलोकन किया और गन्ना पेराई की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कारखाना प्रबंधक से कहा कि गन्ना पेराई सीजन से पहले सभी आवश्यक तैयारी कर लें। कारखाना के वाहन पार्किग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और शक्कर गोदाम स्थल का भी निरीक्षण किया। प्रबंध संचालक दिलीप जायसवाल ने बताया कि हाल ही में 11 नवंबर को बॉयलर पूजा किया जा चूका है। कारखाना संचालन की तैयारी पूर्णतः की ओर है। 22 नवंबर को केन करियर मशीन की पूजा के साथ क्रांसिग शुरू की जाएगी। संभावना है कि इसी माह के अंतिम हफ्ते से पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। इस वर्ष भी चार लाख मीट्रिक टन पेराई का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100