Uncategorized

Vidisha News: शराब दुकानों पर आबकारी विभाग की दबिश, निर्धारित कीमत से अधिक पर शराब बेचने वाले दुकानों के लाइसेंस किए रद्द, लगाया जुर्माना

विदिशा।Vidisha News: मध्यप्रदेश के विदिशा से शराब की दुकानों के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग कार्रवाई करते हुए दबिश दी है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा गया है कि ऐसा करने वाले दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। बताया गया कि शराब दुकानों बीते कई दिनों से निर्धारित मूल्य से ज्यादा की कीमत में शराब बेचा जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने शराब दुकान पर छापेमार कार्रवाई की है।

Read More: PM Modi Jammu & Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

दरअसल, राज्य शासन की निर्धारित दरों से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने के मामले पकड़ में आने पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 दुकानों के 1 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित कद दिए हैं। मामले में शराब दुकान का ठेकेदार विवेक जायसवाल पहले से फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम भी घोषत किया है। वहीं बताया गया कि इन दोनों शराब दुकानों में MRP मूल्य से अधिक पर शराब बेचे जा रहे थे।

Read More: Sone ka Mandir: ‘इस मंदिर को सोने से बनाएगी भाजपा’ केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, मीडिया के सामने कही बड़ी बात

Vidisha News: आबकारी विभाग ने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने वाले दुकानदार पर दस-दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और कहा गया कि अगर दुकानदार दोबारा महंगी शराब बेचते पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button