Uncategorized

CG News: अप्राकृतिक यौन संबंध के बाद दोस्त की मौत, समलैंगिक रिलेशन पड़ा भारी, पुलिस ने खोले दो दोस्तों के गहरे राज

भिलाई। Friend dies after unnatural sex दो दोस्तों को समलैंगिक संबंध बनाना इस तरह से भारी पड़ गया कि एक की जान चली गई तो दूसरा सलाखों के पीछे चला गया। यह मामला भिलाई में पहली बार सामने आया। जिसमें दो युवकों की एक दिन पहले ग्रिल्डर एप पर दोस्ती हुई और दूसरे दिन दोनों ने रात साथ गुजारी औऱ रात में कुछ ऐसा हुआ कि एक युवक की जान चली गई।

आरोपी अनमोल सुबह बाहर निकला तो वेदांत के चाचा से उसका सामना हुआ और बहुत ही सामान्य ढंग से नमस्ते बोलते हुए वहां से पैदल चला गया। लेकिन जब घर में काम करने वाली नौकरानी ने सफाई के लिए कमरा खोला तो उसके होश उड़ गए। बदहवास चाचा ने पुलिस को बुलाया। मामले की गंभीरता को देख क्राइम ब्रांच और वैशालीनगर पुलिस ने जांच की और आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब हत्या का कारण सामने आया तो सब कोई हैरान रह गया।

17 जून की रात वैशालीनगर निवासी वेदांत शर्मा अपने दोस्त अनमोल राणा को घर लेकर आया। पहले दोनों ने मिलकर खूब शराब पी और फिर अनैतिक संबंध बनाए। इसी बीच दोनों के बीच कुछ ऐसी बात हुई कि अनमोल ने वेदांत का गला ही दबा दिया। शराब के नशे में वह रातभर कमरे में ही बैठा रहा और उसका दोस्त जमीन पर नग्न अवस्था में मरा पड़ा था।

जैसे ही सुबह हुई वह घर से पैदल ही निकल गया और किसी तरह नेहरू नगर चौक तक पहुंचा। जहां फिर से उसने इसी एप से जुड़े एक दोस्त को बुलाया जिसने उसे वैटनरी कॉलेज दुर्ग के हॉस्टल तक छोड़ा। अनमोल राणा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है और वह कामधेनू विवि का छात्र है जो हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और डीएसपी क्राइम ब्रांच हेमप्रकाश नायक ने मामले का खुलासा कर बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि उसने मृतक के मोबाइल से ग्रिल्डर एप को डिलिट भी कर दिया। लेकिन मोबाइल फोन के लास्ट कॉल डिटेल से आऱोपी की पहचान हो गई।

Friend dies after unnatural sex एएसपी ने बताया कि आरोपी बचपन से ही इस तरह के समलैगिंग संबंध( homosexual relation)बनाने का शौकिन था, लेकिन उसे कभी मौका नहीं मिला और उसने पहली बार अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की और इसी बीच आवेश में आकर वेदांत की हत्या कर दी।

अब सवाल यह उठता है कि समाज में जहां समलैंगिगता का कोई स्थान नहीं है, ऐसे में इस तरह के एप के जरिए युवाओं के बीच इस तरह के अनैतिक रिश्ते खूब फलफूल रहे हैं। जब तक कोई बड़ी घटना नहीं होती, तब तक सबकुछ पर्दे के पीछे ही चल रहा है, लेकिन भिलाई की इस तरह की घटना के बाद लोग सोचने मजबूर है कि इंटरनेट की इस दुनिया में आखिर गलत एप और साइट पर कब नकेल कसी जाएगी?

homosexual relation देश में समलैंगिगता भले ही बैन हो, लेकिन कई ऐसे एप हैं जो न सिर्फ इसको बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि लोग चोरी छिपे इस एप के जरिए अनैतिक संबंध भी बना रहे हैं।

read more:  अजित पवार के समय से आ जाने के कारण ही महायुति लोकसभा चुनाव में बच गयी: राकांपा

read more:  News of 17 People Died : बीते 24 घंटे में इन अस्पतालों में हुई 17 लोगों की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button