छत्तीसगढ़
डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के लिए छात्र-छात्राओं का स्कूलवार लॉटरी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया 20 जून को
कवर्धा, 19 जून 2024। कबीरधाम जिले में संचालित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमपुरा विकासखण्ड कवर्धा एवं लडुवा विकास खण्ड पंडरिया के लिए शिक्षा के अधिकार के तहत् सत्र 2024-25 में कक्षा के.जी. 1 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र संबंधित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों से प्राप्त हुआ है। पात्र छात्र-छात्राओं का स्कूलवार लॉटरी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया 20 जून 2024 को दोपहर 3 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सभा कक्ष में पूर्ण किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई डी साहू ने बताया कि लॉटरी प्राक्रिया में पालकगण उपस्थित होना चाहे तो उपस्थित हो सकते है।