Uncategorized
देशी शराब पीने से पांच लोगों की मौत, 20 से अधिक बीमार, यहां के मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

चेन्नई: Tamil Nadu News तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में संदिग्ध रूप से अवैध देसी शराब पीने से 20 से अधिक लोग बीमार पड़ गये तथा कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Tamil Nadu News सरकार ने कहा कि इस सिलसिले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके पास से जब्त 200 लीटर अवैध शराब के विश्लेषण में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना की समग्र विवेचना के लिए सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस मामले में कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर दिया गया है जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया गया।