छत्तीसगढ़
थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ चाकू से हमला कर लूट करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
♦️ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भा. पु.से.) के निर्देश पर लूटपाट व चाकूबाजी करने वाले असमाजिक तत्वों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही
♦️ OMAGGIO होटल में काम करने वाले 3 कर्मचारियों को चाकू मारकर की गई थी लूटपाट
♦️ प्रकरण में 02 आरोपी सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार
♦️ आरोपियों के कब्जे से लूट की गयी मशरूका व मोबाईल,घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकल जप्त*
नाम आरोपी
- नासिर खान पिता रज्जाक खान उम्र 24 साल निवासी गणेश नगर नयापारा ज्योति मेडिकल के सामने सिरगिटटी थाना सिरगिटटी
- आदर्श राव पिता विजेन्द्र राव उम्र 18 साल निवासी आरपीएफ कालोनी बुधवारी बाजार थाना तोरवा व 02 अपचारी बालक