छत्तीसगढ़

थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ चाकू से हमला कर लूट करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
♦️ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भा. पु.से.) के निर्देश पर लूटपाट व चाकूबाजी करने वाले असमाजिक तत्वों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही
♦️ OMAGGIO होटल में काम करने वाले 3 कर्मचारियों को चाकू मारकर की गई थी लूटपाट
♦️ प्रकरण में 02 आरोपी सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार
♦️ आरोपियों के कब्जे से लूट की गयी मशरूका व मोबाईल,घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकल जप्त*

नाम आरोपी

  1. नासिर खान पिता रज्जाक खान उम्र 24 साल निवासी गणेश नगर नयापारा ज्योति मेडिकल के सामने सिरगिटटी थाना सिरगिटटी
  2. आदर्श राव पिता विजेन्द्र राव उम्र 18 साल निवासी आरपीएफ कालोनी बुधवारी बाजार थाना तोरवा व 02 अपचारी बालक

Related Articles

Back to top button