Uncategorized

Mann Ki Baat 2024: फिर शुरू होगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम, इस दिन जनता से अपने विचार साझा करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली : Mann Ki Baat 2024: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनते ही पीएम मोदी ने किसानों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। वहीं अब मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला निकलकर सामने आ रहा है। ये फैसला सुनकर पीएम मोदी के समर्थक और जनता दोनों में ख़ुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, इस समय शुरू होगी झमाझम बारिश 

फिर से शुरू होगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम

Mann Ki Baat 2024:  दरअसल, मोदी 3.0 में फिर से ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जानकारी के मुताबिक, 30 जून को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 111वीं कड़ी होगी। पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को लेकर अगर आप भी अपने सुझाव देना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करें। फोन लाइन 28 जून 2024 तक खुली रहेंगी. बता दें, यह कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन और न्‍यूज ऑन AIR. मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा। आकाशवाणी से हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद मन की बात कार्यक्रम प्रादेशिक भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 30 जून 2024, सुबह 11: 00 बजे ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

सुझाव देने के लिए डायल करें- 1800-11-7800

फोन लाइन: 28 जून 2024 तक खुली रहेंगी।#MannKiBaat pic.twitter.com/pEzEjrsbvH

— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) June 17, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button