छत्तीसगढ़

रविदास कल्याण समिति पेंड्रा, गौरेला, मरवाही के तत्वावधान में जयंती अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पेंड्रा- कांशी वन में संत रविदास कल्याण समिति पेंड्रा, गौरेला, मरवाही के तत्वावधान में जयंती अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।समाज के लोगों ने सबसे पहले संत रविदास की छायाचित्र के समक्ष दीप जला कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद काशीवन से शोभा यात्रा निकाली जो नगर भ्रमण करते सोनमुड़ा पहुंची। यहां पर समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रतिभावान बधाों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवल लहरे ने समाज के लोगों से संत रविदास के आदर्शों पर चलने की बात कही। उन्होंने मनसे-मनसे एक समान, जातपात न रहे निशान का संदेश दिया। उन्होंने कहा संगठित रहकर समाज का विकास करें। कार्यक्रम में होरीलाल, राकेश चौधरी, तेरस चौधरी, अजय चौधरी, दिनेश कुमार, पारसराम चौधरी, कैलाश लादेर, ओम प्रकाश सोनवानी, चौथराम सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतू सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button