छत्तीसगढ़

पंचायत सचिव को हटाने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

 

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ -ग्राम पंचायत लखनपुरी में पदस्थ सचिव की लापरवाही तथा कार्य में अनियमितता से परेशान होकर सचिव को हटाने की मांग को लेकर पंचों व ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। चारामा पहुंच सीईओ जनपद पंचायत को ज्ञापन सौंप सचिव को हटाने की मांग की।

ज्ञापन में पंचों ने लिखा है सचिव अन्नू लहरे द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय को बंद रखा जाता है। वे अपनी मनमर्जी से काम करते हैं। आय-व्यय की जानकारी समय पर नहीं देते। शासन की योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को जानकारी नहीं देते। उपसरपंच लक्ष्मण पटेल ने कहा सचिव हमेशा कार्यालय से नदारद रहते हैं।

पंचायत सदस्यों तथा ग्रामीणों द्वारा फोन करने पर रिसीव भी नहीं करते। सचिव को तत्काल लखनपुरी पंचायत से हटाने की मांग करते ग्रामीणों ने कहा एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button