MPL Scindia Cup 2024 : MPL क्रिकेट का आगाज आज से शुरू, महाआर्यमन सिंधिया ने कहा- ‘जल्द ही IPL में हिस्सा लेगी MP क्रिकेट की टीम’

ग्वालियर। MPL Scindia Cup 2024 : मध्य प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर MPL सिंधिया कप की शुरुआत आज से होने जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह मौजूद रहेंगे। इसके शुभारंभ के दौरान कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। वहीं नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी नामकरण होगा। स्वर्गीय माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के नाम से नामकरण होगा।
बता दें कि आज से शुरू हो रहे एमपीएल क्रिकेट में इस बार पांच टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें ग्वालियर चीता, मालवा पैन्थर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड व रेवा जगुआर्स खेलेंगी। इस एमपीएल से राज्य के ही व्यापारी इसमें टीमों को लेकर और पूरी प्रतिबधता से इस टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे है। एमपीएल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लिए क्रिकेट ने मौक़े व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचो का अनुभव भी प्राप्त होगा।
इस दौरान मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग टूर्नामेंट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन राव सिंधिया ने कहा, “हम यहां एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते थे। हम पिछले 2 साल से इस पर काम कर रहे हैं आखिरकार ये लीग का शुभारंभ हो जाएगा। हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम जल्द ही आईपीएल में हिस्सा लेगी।”
MPL Scindia Cup 2024 : बता दें कि मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में आम जनता के लिए निशुल्क एंट्री रखी गयी है। आईपीएल की तर्ज पर मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित किया जाएगा। पूरे भारत के दर्शक मैच को लाइव विभिन्न माध्यम से देख सकते है।
#WATCH ग्वालियर: मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग टूर्नामेंट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन राव सिंधिया ने कहा, “हम यहां एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते थे। हम पिछले 2 साल से इस पर काम कर रहे हैं… pic.twitter.com/jtOofbu66a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp