खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान से हमारी पहचान-मुख्यमंत्री बघेल

शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए भूपेश बघेल

दुर्ग। शहीद वीरनारायण सिंह के अमर बलिदान से हमारे प्रदेश की पहचान है। अंग्रेजों के विरुद्ध गरीब जनता के साथ संघर्ष करते हुए वे शहीद हुए। मैं उनके परिजनों से मिला। उनकी शहादत को हमारा नमन है। इस परिवार का योगदान कभी नहीं भूलाया जा सकता। शहीद वीरनारायण सिंह के परिजनों की पेंशन बढाकर दस हजार रुपए किया गया है। यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ द्वारा आयोजित शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर उन्होंने कही।

उन्होंने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह का बलिदान 1857 के संग्राम का अविस्मरणीय पल है। अंग्रेजों के जुल्म सहकर भी यह जाति नष्ट नहीं हुई अपितु उनका निश्चय और दृढ़ हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहचान ही हमारी शक्ति है। हमने निश्चय किया कि हम अपनी समृद्ध विरासत को सभी को दिखाये। इस क्रम में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह आयोजित करने का निश्चय किया। ये समारोह लोगों को बहुत अच्छा लगा। इसमें 28 राज्यों के साथ ही 6 देशों के आदिवासी कलाकारों ने हिस्सा लिया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनजातीय लोगों की शैक्षणिक प्रगति के लिए भी दृढ संकल्पित हैं। अभी बीजापुर और दंतेवाड़ा के बच्चों का नीट में सलेक्शन हुआ। जानकारी नहीं होने की वजह से इनके एडमिशन में दिक्कत आई। सरकार ने कहा कि हम इनकी जिम्मेदारी लेंगे और इनका एडमिशन कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की दशा कैसे बेहतर होती है। सांस्कृतिक पहचान के प्रति निरंतर सजग होने से तथा आर्थिक उन्नति से। आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के लिए धान की उपज का उचित मूल्य तथा ऋण माफी जैसे बड़े निर्णय लिये गए। इन निर्णयों से खेती किसानी से जुडे लोगों को संबल मिला है। उनका खेती में आत्मविश्वास लौटा है। उन्हें सहारा देने से बाजार भी समृद्ध हुआ है। हमारी नीति सबका साथ सबका विकास पर काम करने की है। हम तीज त्योहार एक साथ मनाते हैं। छत्तीसगढ में सभी लोग सदभाव से रहते हैं।

इस  अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक पदाधिकारियों को तथा समाज के सदस्यों को युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में भिलाई विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव, मोहला मानपुर विधायक इंद्रेश मंडावी, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, एमडी ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button